5 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा

0
230
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि आगामी  21 व 22 अक्टूबर तथा 4 व 5 नवम्बर को वोट बनवाने की विशेष अभियान तिथियां निर्धारित की गई है। इन विशेष तिथियों में सभी बूथ लेवल अधिकारी(बीएलओ) अपने-अपने मतदान केंद्रों पर सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक उपस्थित रहकर वोट बनाने के फार्म प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर तक दावों एवं आपत्तियों का निपटान करने उपरांत 5 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।