नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
आरपीएस स्कूल में मंगलवार को शारदीय नवरात्रि महानवमी का पर्व हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय पर्वों के महत्व का संदेश दिया। इस दौरान आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने सभी बच्चों व शिक्षकों को महानवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे देश में त्योहार का का महत्व समाज और राष्ट्र की एकता-समृधि, प्रेम-एकता, मेल-मिलाप के दृष्टि से है। साम्प्रदायिक-एकता, धार्मिक-समन्वय, सामाजिक-समानता को हमारे भारतीय त्योहार समय-समय पर घटित होकर हमारे अंदर उत्पन्न करते चलते हैं।
नवरात्रि के पूरे नौ दिन बेहद खास
ये त्योहार अपार उल्लास और आनन्द द्वारा मानव जीवन में नए उत्साह का संचार करते हैं। इससे हीनता की भावना समाप्त होती है और सच्चाई, निष्कपटता तथा आत्मविश्वास की उच्च ओर श्रेष्ट भावना का जन्म होता है। प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बताया कि महानवमी पर कंजक पूजन के साथ ही नवरात्रि का समापन हो जाता है। नवरात्रि के पूरे नौ दिनों को बेहद खास माना गया है, लेकिन अष्टमी और नवमी तिथि का विशेष महत्व होता है। ज्यादातर लोग नवमी तिथि को मां के नौ स्वरुपों की प्रतीक नौ कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन करवाने की परंपरा है। विंग हैड ममता यादव ने बताया कि नवरात्र समापन पर महानवमी पर्व को मनाते हुए मिडिल विभाग के बच्चों द्वारा अनेक मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिनमें काली मां के अभिनय में छात्रा के नृत्य काफी सराहा गया। उन्होंने कहा कि पर्व को लेकर बच्चों में खासा उत्साह रहा। इस मौके पर हाउस इंचार्ज अमनदीप सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : नेहरू युवा केन्द्र की ओर से राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में भाषण प्रतियोगिता आयोजित