The Festival Of Diwali Is Celebrated With Great Pomp And Gaiety : सेक्टर -25 स्थित ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र में दीपावली का त्यौहार बड़ी धूमधाम और उल्लास से मनाया

0
222
The Festival Of Diwali Is Celebrated With Great Pomp And Gaiety
The Festival Of Diwali Is Celebrated With Great Pomp And Gaiety

Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : सेक्टर -25 स्थित ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र में दीपावली का त्यौहार बड़ी धूमधाम और उल्लास से मनाया गया। सेवाकेंद्र की संचालिका बी .के अंजना बहन ने दीपावली के उत्सव के बारे में बताते हुए कहा कि हम हर दीवाली नए कपड़े, नए बर्तन सब कुछ नया खरीदते हैं, क्योंकि दिवाली नवीनता का त्योहार है, लेकिन जीवन को हमेशा नया, शुभ, बनाने के लिए हमें नई सोच, नई व्यवहार को अपनाना पड़ेगा। हमें इस दीवाली एक अच्छी आदत को अपनाना हैं। दुबई से आयी हुई बीके संगीता बहन ने कहा मिठाई मुख मीठा करती हैं लेकिन सदा रिश्तों में मिठास भरने के लिए हमें मीठे बोल, मीठा व्यवहार, सम्मान भरे बोल, प्यार भरे बोल बोलने हैं। जो हमें और उन्हें ख़ुशी देते है मुख्य अतिथि के रूप मे रविंद्र भाटिया, बिमला कादियान उपस्थित रहे। दीपावली का त्यौहार रोशनी का त्योहार होता है, रोशनी फ़ैलाने के लिए सेवा केंद्र पर रंगोली बना कर 1000 दीये जलाकर जलाए गए। रंगोली बनाने में तनु बहन, पूजा, बीके संगीता, बीके शुभम, शालु बहन, हिया कादियान, करण कादियान, गौरव भाई आदि उपस्थित रहे। रंगोली को सुंदर सुंदर रंगो और 1500 दीयों से सजाया गया। अंत में सभी भाई बहनो ने दिये जलाए और प्रसाद भी लिया।

 

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 11 November 2023 : सूर्य की तरह चमकेगा आज इन राशिवालों का भाग्य, बाकी जाने अपना राशिफल

यह भी पढ़ें : Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास कार्यालय में 20 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन : संगीता यादव