The father, who worked as cash loading in the ATM, shot himself after killing both the sons एटीएम में कैश लोडिंग का काम करने वाले पिता ने दोनों बेटों मारकर खुद को भी मारी गोली

0
251

एटीएम में कैश लोडिंग का काम करने वाले मूलचंद्र द्विवेदी कुछ दिनो से आर्थिक रूप से परेशान चल रहे थे…  पिछले कुछ दिनों से लॉक डाउन के चलते काम नहीं चलने की वजह से मूलचंद्र द्विवेदी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया जिसके कारण उन्होंने खुद और अपने बच्चों को मार डाला चंद्रपुर के  बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र के BJP के पूर्व शहर अध्यक्ष रहे शिवचंद द्विवेदी के छोटे भाई मूलचंद्र द्विवेदी पेशे से एटीएम में कैश लोडिंग का काम करते थे… बल्लारपुर सुभाष वार्ड मे अपने दोनो बेटों के साथ रहते थे मूलचंद कुछ दिनों से लॉक डाउन चलते परेशान और आर्थिक परेशानी से गुजर रहे थे…ऐसे में मूलचंद द्विवेदी तंगी से परेशान हो कर अपनी सर्विस गन से पहले छोटे लड़के को मारा और बाद बड़े को मार कर को भी गोली मार लिया  इस घटना में मूलचंद्र द्विवेदी की मौके पर हो मौत हुईतो उनका बड़ा बेटा आकाश मूलचंद्र द्विवेदी  ने अस्पताल में दम तोड़ातो छोटे बेटे पवन मूलचंद्र द्विवेदी  को गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया है.