लखनऊ। यूपी में इस वक्त किस तरह का माहौल है यह इस बात से पता चल रहा है कि स्कूल में एक सवाल पूछ लेने भर से उस लड़की के परिजन डर गए हैं, सहम गए हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में आनंद भवन विद्यालय में बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) आरएस गौतम छात्राओं को सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए टोल फ्री नंबरों की जानकारी दे रहे थे। वहीं एक लड़की ने उठकर उन्नाव रेप केस के बारे में बोलते हुए कहा कि क्या वह उसे सुरक्षित रख पाएंगे? अपनी बेबाक टिप्पणी से उस लड़की ने तो लाखों करोड़ो लोगों का दिल जीत लिया लेकिन उसके अपने माता-पिता डर के साए में जी रहे हैं। यहां तक की छात्रा की सुरक्षा को लेकर उसे स्कूल भेजना बंद कर दिया है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा के परिजनों का कहना है कि वे सोमवार को स्कूल की प्रिंसिपल से मिलेंगे और उसके बाद ही इस पर फैसला करेंगे कि छात्रा को दोबारा स्कूल कब भेजना है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से एक छात्रा ने उनसे पूछा कि पुलिस से शिकायत करने पर उसका उन्नाव बलात्कार पीड़िता की तरह एक्सीडेंट करवा दिया तो क्या होगा? इसके बाद छात्रा के माता-पिता डर के साए में जी रहे हैं। छात्रा के पिता का कहना है कि वह मासूम और युवा है। उसने अखबार में जो पढ़ा और टीवी पर जो देखा, वही कहा। वह अच्छा बोलती है और स्कूल के लोग उसे पसंद करते हैं। गौरतलब है कि छात्रा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।