कार को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर ही तीनों की गई जान
Hoshiarpur Accident (आज समाज), होशियारपुर : होशियारपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। हादसे की खबर जैसे ही मृतकों के परिजनों को मिली तो सभी सदमे में आ गए। परिजनों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि शादी समारोह में शिरकत करने गए लोग वापस नहीं लौट पाएंगे। हादसे में मृतकों की पहचान बलाचौर के गांव माणेवाल के निवासी गुरनाम सिंह (45) पत्नी वरिंदर कौर (42) और बेटी सीरत (7) के तौर पर हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा होशियारपुर की तहसील गढ़शंकर के कोट फतूही इलाके के गांव नूरपुर जट्टां में हुआ है। सड़क हादसे में पति, पत्नी और उनकी बेटी की मौत हुई है। उनकी कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी और पल भर में पूरा परिवार खत्म हो गया। परिवार शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहा था। मृतक परिवार नवांशहर के बलाचौर के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार पूरा परिवार कोट फतूही में एक विवाह समारोह में शामिल होकर अपनी आल्टो कार में सवार होकर घर लौट रहा था। इस दौरान गलत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। दोनों वाहनों में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में आल्टो गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में महिला वरिंदर कौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुरनाम और बेटी सीरत को घायल हालत में आसपास के लोगों ने बंगा सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद कैंटर चालक गाड़ी वहीं छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस चौकी सैला खुर्द के एएसआई सुरजीत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जें में लेकर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather : दिल्ली में संभल कर चलाएं वाहन, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution Update : बारिश से सुधरी हवा की सेहत, ग्रैप चार की पाबंदियां हटी
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…