आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। जैन गली निवासी जयदयाल सचदेवा का निधन होने पर परिवार द्वारा उनका नेत्रदान करवाया गया। नेत्रदान करवाने के लिए जनसेवा दल की समालखा टीम को सूचना दी गई। समालखा से रवि सचसेवा, कुलभूषण अरोड़ा और पंकज गोल्डी व पानीपत से चमनलाल गुलाटी, कृष्ण मनचंदा तथा कमल ने नेत्रदान का कार्य पूर्ण करवाया। इसके उपरांत परिवार को प्रमाण पत्र दिया गया। जनसेवा दल से चमन लाल गुलाटी ने कहा कि नेत्रदान सबसे बड़ा दान है। नेत्रदान करने वाला बेशक इस संसार में नहीं है लेकिन वह अपनी नेत्रों के जरिए आज भी संसार में है।