रेल ट्रैक पर मिला पती-पत्नी और बच्चे का शव

Ludhiana News (आज समाज), लुधियाना: लुधियाना में परिवार के तीन लोगों ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। रेलवे पुलिस ने बताया कि लुधियाना के किला रायपुर के पास रेलवे ट्रैक पर परिवार के तीन लोगों के शव मिले हैं। इनमें पति-पत्नी और उनका नौ साल का बेटा है। यह परिवार लुधियाना गांव घुंगराना का रहने वाला था। मृतकों की पहचान सुखपाल सिंह (32), उसकी पत्नी सुखदीप कौर (30) और बेटे बलजोत सिंह (9) के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार सुखपाल सिंह पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।

जिसके चलते वह अक्सर परेशान रहता था। पुलिस को दी जानकारी में मृतक के पिता दर्शन सिंह ने जीआरपी को बताया कि उनके बेटे पर कर्जा चढ़ा हुआ था। जिन लोगों से उसने रुपये उधार लिए थे वे उससे रुपये वापस मांग रहे थे। इस बात से सुखपाल काफी परेशान था। मंडी अहमदगढ़ के चौकी इंचार्ज गुरमेल सिंह ने बताया कि तीनों ने अमृतसर-हिसार एक्सप्रेस के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिए हैं।