अपने आल टाईम हाई से फिसली दोनों कीमती धातुएं

Gold-Silver Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारत सहित पूरे विश्व के बाजारों में सोना और चांदी की कीमतों में पिछले कुछ समय से लगातार जारी वृद्धि पिछले दो दिन से थम गई है। गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी दोनों धातुओं के कीमत में गिरावट दर्ज की गई। बावजूद इसके दोनों के दाम अपने आॅल टाइम को छू रहे हैं। सोना जहां 90 हजारी बना हुआ है वहीं चांदी भी एक लाख रुपए के स्तर के पार है।

शुक्रवार को सोने का भाव 230 रुपये गिरकर 90,220 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। इसके साथ ही चांदी की चांदी की कीमत भी 2100 रुपये प्रति किलोग्राम कम हुई। इसके साथ ही यह एक लाख तीन हजार रुपए प्रति किलोग्राम आ गई। वहीं वैश्विक बाजारों में गुरुवार को हाजिर सोना 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 3,033.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल डिलीवरी के लिए कॉमेक्स सोने का वायदा भाव 0.11 फीसदी फिसलकर 3,038 डॉलर प्रति औंस हो गया।

पिछले दिनों में इसने 3,065.09 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर को छुआ। इसके अलावा कॉमेक्स गोल्ड वायदा रिकॉर्ड 3,065.2 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा। पिछले तीन दिन में सोना 2,500 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। जबकि चांदी 2,300 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर अपने नए शिखर पर पहुंच गई थी।

भारत में इसलिए बढ़ी कीमतें

शादी के सीजन से पहले बढ़ती खरीदारी और वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण सोने की कीमत में 700 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह बुधवार को नई ऊंचाई 91,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। मंगलवार को यह 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। शादी और त्योहारों के सीजन से पहले स्थानीय सरार्फा कारोबारियों कीओर से की गई खरीदारी की गई है। वहीं मध्य पूर्व में बढ़ता तनाव और अमेरिका की आर्थिक सुस्ती की आशंका भी इसकी वजह है।

इस साल सोने में आई रिकॉर्ड तेजी

अंतरराष्टÑीय स्तर पर सोने की कीमतों पर गौर करें तो इस साल सोने की कीमत में रिकॉर्ड तेजी देखी गई है। वहीं यदि भारत की बात की जाए तो 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम सोने की कीमत 76,162 रुपए थी जोकि 19 मार्च को बढ़कर 88, 649 रुपए पर पहुंच गया था। इस तरह से सोने के भाव में तीन माह के अंदर ही 12,487 रुपए की तेजी देखी गई। वहीं चांदी भी सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक लाख रुपए का स्तर पार कर चुकी है।