अंबाला। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा द्वारा 29 सितंबर को अंबाला शहर के मुकुट पैलेस में आयोजित किए जा रहे कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर समर्थकों में काफी उत्साह है। इस सम्मेलन की तैयारियों को लेकर ही विनोद शर्मा बुधवार को समर्थकों से मिलने पहुंचे और चर्चा की। अपने निवास पर समर्थकों से बातचीत करते हुए विनोद शर्मा ने सभी की ड्यूटी लगाई और सम्मेलन में पहुंचने का आह्वान किया। इस दौरान समर्थकों ने अपनी बात रखी और विश्वास दिलाया कि 29 सितंबर को होने वाले सम्मेलन में अंबाला से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।