- एनवायरमेंट फण्ड से पुलिस विभाग को रिलिज होंगे पैसे, कमेटी की गठित
- एलीवेटिड हाईवे के दोनों कट जनवरी माह के अंत तक खोले जाएंगे
- डीसी ने की पत्रकार वार्ता
Aaj Samaj (आज समाज),DC Dr. Virendra Kumar Dahiya, पानीपत : उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बुधवार को जिला सचिवालय में पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी कि जल्द ही पूरा पानीपत शहर सीसीटीवी कैमरों की जद में होगा और इसके लिए जिला के एनवायरमेंट फण्ड से पुलिस विभाग को पैसे रिलिज किए जाएंगे। पूरे शहर में नाईटवीजन युक्त 123 कैमरे लगाए जाएंगे। इनसे अपराधों पर अंकुश लगेगा। लोगों को ट्रेफिक नियमों की पालना करनी होगी और कैमरे शुरू होने से नियम तोडऩे पर चालान घर पर ही प्राप्त होगा। साथ ही साथ जनवरी माह के अंत तक एलीवेटिड हाईवे के दोनों कट खोल दिए जाएंगे। जिससे लोगों को बहुत बड़ा फायदा होगा।
20 जनवरी तक सभी गांवों को कवर कर लिया जाएगा
पत्रकार वार्ता में उपायुक्त ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी और कहा बुधवार 27 दिसम्बर तक 105 गांव कवर किए जा चुके हैं और 74 गांव अभी कवर करने बाकि हैं। यह वैन जिला के सभी 179 गांवों को कवर करेगी। बुधवार तक 1 लाख 2 हजार 977 ग्रामीण इसमें भाग ले चुके हैं और लगभग 95 हजार 128 लोगों ने संकल्प शपथ ली है। इसी तरह बुधवार तक निगम के 12 वार्डो को कवर किया जा चुका है और 14 वार्ड बाकि हैं। इनमें करीब 8 हजार लोगों ने भाग लिया है। इसी तरह समालखा के सभी 17 वार्डो को इस यात्रा के माध्यम से कवर किया जा चुका है। शहरी क्षेत्र के वार्डो को 1 जनवरी तक और ग्रामीणा के 20 जनवरी तक सभी गांवों को कवर कर लिया जाएगा। अभी तक कुल 1183 शिकायतें इस संकल्प यात्रा में प्राप्त हुई है, जिन्हें पोर्टल पर डाल दिया गया है।
जीटी रोड पर बने करीब 85 अवैध कट होंगे बंद
डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि जीटी रोड पर ढाबों व अन्य प्रतिष्ठानों ने अवैध रूप से कट बना रखे हैं जोकि गैर कानूनी है। इन सबको बंद करवाने की प्रक्रिया जारी है। यदि किसी ने इसमें कौताही बरती तो उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। इन अवैध कटों के कारण दुर्घटना होने का अंदेशा सबसे ज्यादा रहता है। इसके लिए रोड सेफ्टी की बैठक में जंगह चिन्हित की गई थी। उन्होंने बताया कि संजय चौक से लेकर सनौली रोड को फोरलेन करने के काम के लिए 72 करोड का टैण्डर किया जा चुका है। इसे पानीपत हरिद्वार हाईवे तक जोडा जाएगा। पानीपत-सफीदो-जींद-भिवानी रोड को फोरलेन करने का कार्य प्रगति पर है और जिले के परढ़ाना गांव की जमीन चिन्हित कर उसे अधिग्रहित करने के लिए पंचायती राज विभाग के निदेशक के पास इसका प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। इस पर भी जल्द काम शुरू होगा। बरसत रोड पर अटके काम में आई बाधा को दूर करने के लिए भी काम किया जा रहा है। इसके लिए रोड की अलाईनमेंट सिफटिंग का अस्टीमेट बनाकर मुख्यालय भेजा गया है।
जिला को 50 वातानुकुलित बस फरवरी माह तक प्राप्त होंगी
डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि जिले में 27 दिसम्बर 2023 तक लगभग 5 लाख 59 हजार 764 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं और जिसके लिए 6 लाख 93 हजार आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि समालखा से बसों के माध्यम से आने वाली लडकियों के लिए शीघ्र ही बस की व्यवस्था करवाई जाएगी। बसों की सुदृढ व्यवस्था के लिए जीएम रोडवेज को दिशानिर्देश दिए गए हैं और जिला को 50 वातानुकुलित बस फरवरी माह तक प्राप्त होंगी। इससे आवागमन सुचारू होगा।
यह भी पढ़ें : Two Women Became Drone Pilots : बरनाला जिले की दो महिलाएं बनीं ड्रोन पायलट, उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं।