Punjab News:चुनाव आचार संहिता की सख्ती से की जाए पालना और कोई अधिकारी लापरवाही न बरते

0
75
चुनाव आचार संहिता की सख्ती से की जाए पालना और कोई अधिकारी लापरवाही न बरते
चुनाव आचार संहिता की सख्ती से की जाए पालना और कोई अधिकारी लापरवाही न बरते

चंडीगढ़ (आज समाज )। पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा मालेरकोटला जिले के लिए तैनात किए चुनाव आब्जर्वर सीनियर और सूचना एवं लोक संपर्क वि•ााग के डायरेक्टर •ाूपिंदर सिंह ने आज ग्राम पंचायत चुनाव के प्रबंधों का जायजा लेने के लिए अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ग्रामीण विकास) कम अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी नवदीप कौर और अन्य चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक की। चुनाव आब्जर्वर ने कहा कि किसी •ाी किस्म की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करके रिपोर्ट दी जाए और चुनाव प्रक्रिया में कोई लापरवाही न बरती जाए।

उन्होंने 15 अक्तूबर को ग्राम पंचायतों के होने वाली आम मतदान के मद्देनजर संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता और निर्विघ्न ढंग से पूरा करने के लिये राज्य चुनाव आयोग की हिदायतें सांझा की। चुनाव आब्जर्वर ने कहा कि स•ाी अधिकारी यह मतदान स्वतंत्र और निष्पक्षता के साथ करवाएं जिससे लोगों का चुनाव प्रक्रिया और लोकतंत्र में विश्वास बहाल रहे। अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने बताया कि चुनाव आचार संहिता की पालना सख्ती से की जा रही है और चुनाव प्रक्रिया निर्विघ्नता सहित पूरा करने के लिए चुनाव अ•यासों की रिहर्सलें करवाने सहित वोटें डालने के समूचे प्रबंध मुकम्मल हैं।

इस मौके पर चुनाव आब्जर्वर ने अलग-अलग पोलिंग स्टेशनों, स्ट्रांग रूमों और इलाकों का दौरा किया। इस मौके पर उप मंडल मैजिस्ट्रेट अहमदगढ़/ मालेरकोटला हरबंस सिंह, उप मंडल मैजिस्ट्रेट अमरगढ़ सुरिंदर कौर, सहायक कमिशनर गुरमीत कुमार बंसल, जिला राजस्व अफसर मनदीप कौर, डीडीपीओ रिंपी गर्ग, तहसीलदार मालेरकोटला शीशपाल सिंगला, नायब तहसीलदार अहमदगढ़ प्रवीन कुमार सहित अन्य अधिकारी •ाी उपस्थित थे।