Haryana News: हरियाणा में शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षित करने के लिए शिक्षा विभाग ने कसी कमर

0
184
Haryana News: हरियाणा में शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षित करने के लिए शिक्षा विभाग ने कसी कमर
Haryana News: हरियाणा में शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षित करने के लिए शिक्षा विभाग ने कसी कमर

बीच में स्कूल छोड़ने वाले बच्चों का करवाया जाएगा सर्वे
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षा विभाग ने एक नई पहल शुरू की है। शिक्षा विभाग के नए फैसले के अनुसार प्रदेश का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। विभाग का लक्ष्य शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षित करना है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने एक सर्वे कराने का फैसला किया है। इस सर्वे के तहत ड्रॉपआउट और आउट आॅफ स्कूल बच्चों को शिक्षा से जोड़ने पर फोकस किया जाएगा।

ताकि बच्चे पढ़ाई कर सकें। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी एडीसी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी और समग्र शिक्षा के जिला परियोजना समन्वयक को पत्र जारी किया है। जिसमें ड्रॉपआउट और आउट आॅफ स्कूल बच्चों की पहचान के लिए सर्वे कराने के आदेश जारी किए गए हैं। ताकि सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत स्कूलों में 100 फीसदी दाखिला मिले और वे पढ़ाई कर सकें।

4 लेयर सर्वे कराने का फैसला

बच्चों को शिक्षित करने के लिए 4 लेयर सर्वे कराने का फैसला लिया गया है। जिसके तहत स्कूल स्तर, क्लस्टर स्तर, ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर सर्वे कराया जाएगा। चारों लेवल का सर्वे 1 जनवरी से 17 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा।

स्कूल लेवल सर्वे

स्कूल लेवल सर्वे 1 जनवरी से 8 जनवरी तक (6 दिन) चलेगा। इसमें शिक्षा वॉलंटियर (ओओएससी के तहत नियुक्त) अपने क्षेत्र में गहन सर्वेक्षण करेंगे। सर्वेक्षण के बाद स्कूल न जाने वाले बच्चों की सूची स्कूल मुखिया को उपलब्ध करवाएंगे। स्कूल प्रमुख इस सूची को क्लस्टर प्रमुख को उपलब्ध करवाएंगे।

क्लस्टर लेवल

क्लस्टर लेवल पर सर्वे 9 जनवरी से 12 जनवरी (2 दिन) तक किया जाएगा। इसमें क्लस्टर प्रमुख अपने क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले स्कूलों की सूची तैयार करेंगे। सभी की सूची तैयार करने के बाद अभिलेख और सूचियां बीआरसी या बीईओ को उपलब्ध कराएंगे।

ब्लॉक लेवल

ब्लॉक लेवल पर सर्वे 13 जनवरी से 15 जनवरी (2 दिन) तक चलेगा। इसमें ब्लॉक प्रमुख अपने ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले क्लस्टर स्कूलों की सूची तैयार करेंगे। इसके बाद वे अपनी रिपोर्ट तैयार कर अभिलेख और सूची डीपीसी को भेजेंगे।

जिला लेवल

जिला लेवल पर सर्वे 16 जनवरी से 17 जनवरी (2 दिन) तक किया जाएगा। जिसमें डीपीसी सभी ब्लॉकों की सूची तैयार करेंगे। इसके बाद यह सूची मुख्यालय को भेजी जाएगी। वहीं, सत्यापन आदि के लिए इसका अभिलेख भी कार्यालय में रखना होगा।

ये भी पढ़ें : महेंद्रगढ़ के नारनौल में फाइनेंसर से दंपती ने बच्चों सहित निगला जहर, मां-बेटे की मौत