The Editors Guild condemned the arrest of Arnab Goswami: एडिटर्स गिल्ड ने की अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की निंदा

0
359

नई दिल्ली: रिपब्लिक चैनल के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की निंदा एडिटर्स गिल्ड ने की अर्नब पर मां बेटे को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है. एडिटर्स गिल्ड ने  कहा  हम इस गिरफ्तारी की करते हैं. यह बहुत ही चिंताजनक है.’ रायगढ पुलिस के मुताबिक अर्नब गोस्वामी को इस केस के सिलसिले में रायगढ़ ले जाया गया है कोणार्क रेंज के आईजी संजय महंती के मुताबिक अर्नब गोस्वामी से इस केस के इनवेस्टिगेटिंग ऑफिसर पूछताछ करेंगे और उसके बाद अगला कदम क्या होगा ये तय किया जाएगा. अर्नब गोस्वामी का आरोप है कि उनके साथ पुलिसकर्मियों ने अभद्र व्यवहार किया और उन्हें शारीरिक तौर पर चोट पहुंचाई. रिपब्लिक चैनल ने वो वीडियो भी चलाया जिसमें अर्नब गोस्वामी को खींचकर पुलिस वैन में बिठाया गया.  कई केंद्रीय मंत्री अर्नब गोस्वामी अर्नब गोस्वामी  सपोर्ट में आ गए हैं. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ये घटना आपातकाल के दिनों की याद दिलाती है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रेस की आजादी पर किए गए हमले की वो निंदा करते हैं. प्रेस से इस तरीके का व्यवहार नहीं किया जा सकता. हमें ये व्यवहार इमरजेंसी की याद दिलाता है जब प्रेस को इसी तरह ट्रीट किया जाता था.