नई दिल्ली। ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कांग्रेस लीडर अहमद पटेल के घर पूछताछ के लिए टीम आज दोबारा पहुंची। बता दें कि अहमेद पटेल से संदेसरा बधुओं से जुड़े धनशोधन रोकथाम कानून मामले में पूछताछ की जा रही है। शनिवार को ईडी की टीम 27 जून को उनका बयान दर्ज करने के लिए दिल्ली के उनके आवास पहुंची थी। ईडी ने उन्हें तलब किया था लेकिन उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को घर में ही रहने की सलाह देने वाले कोविड-19 के दिशा-निदेर्शों का हवाला दिया। इसके बाद एजेंसी उन्हें जानकारी दी कि ईडी का एक अधिकारी उनसे पूछताछ के लिए उनके घर जाएगा। पिछली बार उनसे करीब 8 घंटे तक पूछताछ हुई थी। अहमद पटेल नेअपने घर पर पूछताछ होने के बाद ट्वीट किया था कि ‘मोदी जी व अमित शाह जी के मेहमान आए थे…वे आए, मुझसे सवाल पूछे और चले गए।’ ईडी का आरोप है कि संदेसरा भाइयों ने भारतीय बैंकों मेंबड़ी जालसाजी की हैऔर नीरव मोदी से भी ज्यादा पैसे की हेराफेरी हुई है। एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि जांच में स्टर्लिंग बायोटेक लिमिटेड (एसबीएल) /संदेसरा समूह और इसके मुख्य प्रमोटरों, नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा ने भारतीय बैंकों में लगभग 14,500 करोड़ रुपये का फजीर्वाड़ा किया।