असंध रोड फ्लाइओवर के नीचे की शिवपुरी से बाहर होगा नाला – विधायक प्रमोद विज ने अधिकारियों को दिए आदेश
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। असंध फ्लाइओवर के नीचे स्थित शिवपुरी के अंदर स्थित नाले की समस्या से कुछ दिनों पहले कॉलोनी वासियों के द्वारा विधायक प्रमोद विज को अवगत कराया गया था, जिसे विधायक विज ने कल संज्ञान में लेते हुए नगर निगम की टीम के साथ शिवपुरी (श्मशान) के पास की परस्थितियों का अधिकारियों एवं कालोनी वासियों के साथ जायजा लिया एवं समस्या का समाधान करते हुए मौजूद अधिकारियों को श्मशान की चार दीवारी के बाहर नाला रखने एवं शिवपुरी के सामने नाले के ऊपर जो अवैध दो दीवारें हैं उन्हें भी हटाने एवं बाहर फैली गंदगी को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं एवं अधिकारियों के द्वारा भी आश्वासन दिया गया है कि नाला चार दीवारी के बाहर ही रहेगा। वार्ड वासियों ने समस्या से समाधान के लिए विधायक विज का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर प्रताप मदान, अनिल मदान, सुनील बत्रा, रमेश बत्रा, सुनील, सुलेख जैन, किशोर गहलोत, श्याम सुंदर जैन एवं शिवपुरी समिति के सदस्यों एवं समस्त कॉलोनी वासी मौजूद रहे।