अमेरिका की टैरिफ घोषणा के बाद निवेशकों में घबराहट
Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिका द्वारा टैरिफ की घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी भारी गिरावट देखी जा रही है। दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स करीब 800 अंक नीचे कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी में भी करीब 300 अंक की गिरावट दर्ज की गई है। आज सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा सेक्टर में देखी जा रही है।
अमेरिकी शेयर बाजार में निराशाजनक प्रतिक्रिया
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ऐतिहासिक टैरिफ घोषणा के बाद गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक भारी बिकवाली के सााथ खुले। टैरिफ पर ट्रंप का फैसला अब खुद अमेरिका पर ही भारी पड़ा दिख रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसले से वैश्विक बाजार में भी मंदी का खतरा पैदा हो गया है। अमेरिका में गुरुवार को बाजार खुलने के बाद प्रमुख इंडेक्स डॉव 1,116 अंक या 2.64% तक गिर गया। व्यापक सूचकांक एसएंडपी 500 इंडेक्स में 3.24% तक की गिरावट दिखी।
बाजार 2022 के मुद्रास्फीति संकट के बाद इंट्राडे में सबसे बड़ी गिरावट की ओर बढ़ गया। टेक शेयरों के बोलबाला वाला नैस्डैक में शुरूआती कारोबार में 4.33% तक की गिरावट दिखी। भारत समेत दुनिया के दूसरे बाजारों में भी बड़ी गिरावट दिखी। यह महत्वपूर्ण गिरावट ट्रम्प द्वारा अमेरिका में आने वाले लगभग सभी सामानों पर लगाए गए भारी टैरिफ के बाद आई है, जिससे यह आशंका पैदा हो गई है कि नई नीति से व्यापारिक साझेदारों में भारी नाराजगी पैदा हो सकती है और वैश्विक अर्थव्यवस्था में गिरावट आ सकती है।
इन देशों पर लगाया सबसे ज्यादा टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 27 प्रतिशत, चीन पर 54%, वियतनाम पर 46%, श्रीलंका पर 44%, बांग्लादेश पर 37%, थाईलैंड पर 36%, ताईवान पर 32% और पाकिस्तान पर 29% टैरिफ लगाया है, जो भारत पर लगाए गए टैरिफ की तुलना में कम है। भारत के स्टील, एल्युमिनियम और आॅटोमोबाइल सेक्टर पर टैरिफ की दर 25% ही है, जबकि फार्मा, सेमीकंडक्टर्स, कॉपर और एनर्जी प्रोडक्ट्स पर फिलहाल कोई टैरिफ नहीं लगेगा।
ये भी पढ़ें : Gold Price Today : सोने में तेजी जारी, चांदी में गिरावट