The doctor who revealed Osama’s address started hunger strike in jail: ओसामा का पता बताने वाले डाक्टर ने शुरू की जेल में ही भूख हड़ताल

0
242

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन का पता बताने वाले डाक्टर शकील अफरीदी ने जेल में ही भूख हड़ताल शुरू कर दी है। शकील अफरीदी कई वर्षों से जेल में बंद हैं जब से उनके फर्जी टीकाकरण कार्यक्रम ने 2011 में अलकायदा सरगना का पता लगाने और उसे मौत के घाट उतारने में अमेरिकी एजेटों की मदद की थी। पंजाब प्रांत की जेल में बंद अफरीदी से मुलाकात के बाद उनके भाई जमील अफरीदी ने कहा यह उनके और उनके परिवार के खिलाफ किया गया अन्याय एवं अमानवीय व्यवहार का विरोध करने के लिए है। उनके वकील कमर नदीम ने भी भूख हड़ताल की पुष्टि की।