भिवानी: आशीर्वाद लेने पहुंचे खाकी में इंसान धारावाहिक के निर्देशक

0
474

पंकज सोनी, भिवानी:
पुलिस की छवि को जनता तक पहुंचाने के लिए खाकी में इंसान धारावाहिक बनाया जा रहा है। जिसकी शूटिंग भिवानी में भी कई स्थानों पर की जा रही हैं। शुक्रवार को धारावाहि के निर्देशक अनिल दूबे स्थानीय रोहतक रोड़ स्थित महाकालेश्वर मंदिर धाम में श्रीश्री भोलाराम महाराज जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस मौके पर विशेष रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़, कृष्ण भारद्वाज, अमित धुपड, अमित कौशिक ने भी गुरु जी से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर निर्देशक अनिल दूबे ने कहा कि संत-महात्माओं को भगवान के बराबर दर्जा दिया गया हैं। इसीलिए किसी भी कार्य की शुरूआत करने से पहले संत-महात्माओं का आशीर्वाद लेना बहुत जरूरी है। उनका आशीर्वाद मिलने से मुश्किल से मुश्किल कार्य भी आसानी से हो जाता हैं। इसीलिए वे यहां महाकालेश्वर मंदिर धाम के संस्थापक श्रीश्री भोलाराम महाराज जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। अपनी धारावाहिक के बारे में बताते हुए अनिल दूबे ने कहा कि इस धारावाहिक के माध्यम से जनता तक यह संदेश पहुंंचाया जाएगा कि पुलिस किसी व्यक्ति को बिना वजह से परेशान नहीं करती है, जैसे कि पुलिस की छवि आमजन के दिमाग में बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस अनेक पेचीदा व अनसुलझे मामलों को ट्रेस करके पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने का काम करती है। निर्देशक ने कहा कि भिवानी में धारावाहिक की शूटिंग के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ का बड़ा ही सहयोग रहा। वही इस मौके पर कृष्ण भारद्वाज, अमित धुपड, अमित कौशिक ने कहा कि अनिल दूबे अपनी अपनी फिल्मों और धारावाहिक के माध्यम से समाज को नई दिशा, मनोरंजन, युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन के लिए कार्य करते रहे है। उन्होंने कहा कि अब वे खाकी में इंसान नामक धारावाहिक बनाकर आमजन के दिमाग में बैठी पुलिस की गलत छवि को सुधारने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि इस धारावाहिक मशहुर अभिनेता रोहित रॉय, जबकि अभिनेत्री शिल्पा शिंदे सहित कई बड़े कलाकार है।