आपने ऐसा कितनी बार देखा है कि पिता-बेटी की जोड़ी एक ही टेलीविजन शो में साथ काम कर रही हो? ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है, सोनी सब के ‘जीजाजी छत पर हैं’ में पिता और बेटी की ऐसी ही एक प्यारी जोड़ी है। इस शो में चुलबुली सेल्फी गर्ल सुनीता की भूमिका निभा रहीं राशि बावा, अपने पिता नवीन बावा के साथ इसमें काम कर रही हैं, जोकि दरोगा पिंकी की भूमिका में हैं। अपने पिता के साथ काम करने के अनुभव और परदे के बाहर उनके साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बताते हुए राशि कहती हैं, ‘’सेट पर पापा के होने से घर से महसूस होता है। उन्होंने अपने जीवन में जो हासिल किया है उसे मैं अपना आदर्श मानती हूं और एक कलाकार के तौर पर जब भी घबराती हूं या किसी सीन में नर्वस होती हूं , मैं बस उनकी तरफ देख लेती हूं और मुझे वह आत्मविश्वास तथा दिशा मिल जाती है, क्योंकि मैं चाहती हूं जब वह देख रहे हों तो मैं अपना सबसे बेहतर करके दिखाऊं।‘’
जब उन्हें सुनीता की भूमिका ऑफर हुई और पहली बार ‘जीजाजी छत पर हैं’ से अपने पिता के साथ काम करने का मौका मिला, राशि ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सिर्फ उनके पिता की हौसला अफजाई की वजह से हुआ कि उन्होंने सुनीता की भूमिका के लिये ऑडिशन दिया। ‘जीजाजी छत पर हैं’ ने उन्हें अपने पिता के काम को देखने और उस इंसान से सीखने का मौका दिया जोकि उनके लिये सबसे ज्यादा मायने रखते हैं और उन्हें प्रेरित करते हैं। यह पूछने पर कि सेट पर उनके रिश्तों का आयाम बदल जाता है तो इस पर राशि ने बड़ी ही मजेदार बात बतायी, ‘’जब हम सेट पर होते है तो मैं उन्हें पापा बुलाना चाहती हूं या फिर जिस तरह मैं घर पर उनके साथ होती हूं, उस तरह रहना चाहती हूं तो मुझे अपनी तरह ही व्यवहार करना पड़ता है क्योंकि वह जैसे ही सेट पर पहुंचते हैं अपने कलाकार वाले रूप में आ जाते हैं। पहले-पहले तो यह अंतर बनाकर रख पाना काफी मुश्किल होता था, लेकिन मुझे ऐसा लगा कि हमें प्रोफेशनली एक-दूसरे को स्पेस देना चाहिये। और हमारा रिश्ते अच्छी वजहों के लिये बदले। वह सेट पर अभी भी मजाक करते हैं लेकिन वह जैसे ही सेट पर पहुंचते हैं सबसे पहले हम को-स्टार्स होते हैं।‘’ अपने पिता के साथ सबसे पहले सीन के बारे में राशि ने बताया कि वह काफी डरी हुई थीं और पहले टेक में उनकी जबान लड़खड़ा रही थी, लेकिन आज पिता-बेटी की यह जोड़ी दरोगा पिंकी और सुनीता के रूप में अपना सबसे बेहतर करके दिखा रहे हैं। साथ ही अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सोनी सब के ‘जीजाजी छत पर हैं’ के दर्शकों और फैन्स को हंसा रहे हैं।