गमाडा द्वारा एलओआई और अलॉटमेंट की देरी को लेकर बताई परेशानी
आज समाज डिजिटल, मोहाली:
ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा एयरोसिटी मोहाली की स्थापना के वक्त एक्वायर की गई जमीन के बदले की जाने वाली अलॉटमेंट के लिए एलओआई और अलॉटमेंट लेटर जारी करवाए जाने की मांग करते हुए इलाके के गांवों का एक शिष्टमंडल श्री आनंदपुर साहिब से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी से मिला। जिन्होंने देरी के चलते गांव वालों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया। हलके के अलग-अलग गांव मनौली, चों माजरा, सैनी माजरा, बारी, बकरपुर आदि के सरपंच, पंच, नंबरदार और जमीनों के मालिक शिष्टमंडल में शामिल थे। जिन्होंने आरोप लगाया कि एयरोसिटी मोहाली की स्थापना के वक्त उनकी जमीन एक्वायर हुई थी। करीब 151 एकड़ जमीन के बदले मुआवजा लैंड पूलिंग स्कीम के तहत कॉमर्शियल और रिहायशी साइट के तहत प्लॉट लेने की स्कीम अपनाई गई थी। उनका आरोप है कि अभी तक 100 वर्ग गज की कॉमर्शियल साइट के रूप में एलओआई पत्र जारी नहीं किए गए हैं। जबकि छोटे जमीन मालिकों, जिनमें 1 एकड़ से कम के लोग हैं, उनमें से कईयों को कॉमर्शियल जगह के एलओआई पत्र नहीं जारी किए गए। जिस पर सांसद तिवारी ने कहा कि हलके के लोगों को किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। वह खुद संबंधित अथॉरिटी से बात करेंगे, ताकि उनका बनता हक जल्द मिल सके। इस अवसर पर शिष्टमंडल में अन्य के अलावा, मनजोत सिंह सचिव पंजाब युवा कांग्रेस, हरमन सिंह गांव मनोली, सतबीर सिंह नंबरदार गांव मनोली, सुखबीर सिंह गांव चों माजरा, गुरिंदर सिंह गांव सैनी माजरा, अमर सिंह नंबरदार सिओं, जसवंत सिंह भी मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.