कहा-सरकार का अनूठा कार्यक्रम समर्पण जल्द होगा लॉन्च
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
हरियाणा सरकार एक अनूठा वॉलिंटियर कार्यक्रम-समर्पण जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन से लोगों में समाज के प्रति समर्पण का भाव जगेगा और लोग निस्वार्थ भाव से समाजसेवा के लिए आगे आएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस संबंध में मंगलवार को यहां आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समर्पण कार्यक्रम सरकार की बड़ी पहल है। इसके तहत समाज के ताने-बाने को ठीक करने में सहयोग मिलेगा, साथ ही कांउसलिंग आदि कार्यों में सहयोग कर इस कार्यक्रम में जुड़े वॉलिंटियर क्राइम कंट्रोल करने में भी अहम भूमिका अदा करेंगे।
वॉलिंटियर दर्ज करेंगे अपनी रुचि
समपर्ण योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान वॉलिंटियर अपनी डिटेल दर्ज करने के साथ ही वे किस क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक हैं, यह भी दर्ज करेंगे। वॉलिंटियर कितने घंटे का समर्पण प्रति सप्ताह कर सकेंगे, यह जानकारी भी वे आवेदन करते समय दर्ज करेंगे। वॉलिंटियर द्वारा उपलब्ध करवाई गई डिटेल के आधार पर उनकी रुचि के अनुसार ही उनकी सेवाएं ली जाएंगी।
सामाजिक क्षेत्र पर रहेगा फोकस
मुुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि समर्पण योजना के तहत मुख्य फोकस सामाजिक क्षेत्र पर करना है। इसी के दृष्टिगत उन्होंने इस योजना में सामाजिक क्षेत्र के बिन्दुओं पर विशेष जोर देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के दौरान बहुत से ऐसे लोग भी सामने आएंगे, जो अच्छे ट्रेनर भी हो सकते हैं। ऐसे लोगों को नैतिक और सैद्धांतिक प्रशिक्षण देने के काम में लगाएंगे तो हम इस योजना के अपने उद्देश्य में और अधिक सफल होंगे।
इन क्षेत्रों में ली जाएंगी वॉलिंटियर की सेवाएं
बैठक के दौरान बताया गया कि वॉलिंटियर की सेवाएं शिक्षा, खेल, कौशल विकास, किसान एवं कृषि, पर्यावरण, सामाजिक आॅडिट, सरकारी योजनाओं में भागीदारी, सामान्य प्रशासन और स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में ली जाएंगी। बाद में क्षेत्रों की संख्या आवश्यकता अनुसार बढ़ाई जाएगी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल, डॉ. महाबीर सिंह, डॉ. सुमिता मिश्रा, वी. राजा शेखर वुडंरु, जी. अनुपमा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, विदेश सहयोग विभाग के प्रधान सचिव एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार योगेन्द्र चौधरी, उपप्रधान सचिव आशिमा बराड़ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.