The declaration of self-reliant India is Jumla – Kapil Sibal: आत्मनिर्भर भारत का एलान जुमला है-कपिल सिब्बल

0
258

नई दिल्ली। कांग्रेस की ओर से लगातार केंद्र सरकार पर निशाने साधे जा रहे हैं। चाहे अर्थव्यवस्था हो या फिर प्रवासी श्रमिकों का मामला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र सरकार की नीतियों पर प्रश्न उठाते रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को ‘आत्मनिर्भर भारत’ को भी जुमला बताया। कपिल सिब्बल ने आर्थिक नीति पर भी पीएम को घेरा और कहा कि प्रधानमंत्री भविष्य की आर्थिक नीति के बारे में भी जानकारी दें। उनकी ओर से कहा गया कि केंद्र सरकार विश्वविद्यालयों में शोध व नवोन्मेष कार्यों के लिए धन खर्च नहीं कर रही है। सिब्बल ने वीडियो के माध्यम से कहा कि इस सरकार में सिर्फ नारे गढ़े जा रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा की जा रही आत्मनिर्भरता की बात भी एक जुमला है। सिब्बल ने यह भी कहा कि जिस 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीस साला पूरा हो जाए तो बड़ी बात होगी। उन्होंने कहा विश्वविद्यालयों को मजबूत करना जरूरी है। तभी देश को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। वहां पैसे खर्च कीजिए। प्रधानमंत्री ने भविष्य की आर्थिक नीति की न कोई घोषणा की और न ही उद्योग नीति व विनिर्माण नीति का एलान किया।