Bhiwani News: फैसला हमारे हक में आएगा: महावीर फोगाट

0
102
फैसला हमारे हक में आएगा: महावीर फोगाट
फैसला हमारे हक में आएगा: महावीर फोगाट

Bhiwani News (आज समाज) भिवानी: अयोग्यता के खिलाफ विनेश फोगाट की याचिका पर खेल पंचाट की अदालत आज सुनवाई करेगी। पूरे देश को उम्मीद है कि यह फैसला विनेश के हित में आएगा। विनेश फोगाट के चाचा और कोच महावीर फोगाट ने भी सुनवाई से पहले इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। महावीर फोगाट ने कहा कि हमारी उम्मीदें बढ़ गई हैं और हमें आशा है कि अदालत हमारे पक्ष में फैसला करेगी। महासंघ ने कहा कि हमने बहुत अच्छे वकील को नियुक्त किया है। हम बहुत आशान्वित हैं। कोर्ट जो भी फैसला देगा हमारे हक में आने की पूरी संभावना है, महासंघ ने एक बढ़िया वकील नियुक्त किया है, वह बढ़िया वकालत करता है। हमें उम्मीद है फैसला हमारे हाथ में आएगा। विनेश सिल्वर मेडल तक गई है तो उसे अब वह मिलना चाहिए, इससे सभी भारतवासियों को खुशी होगी। ज्ञात हो कि विनेश को मंगलवार पेरिस फाइनल कुश्ती प्रतियोगिता (50 किलोग्राम) से इसलिए अयोग्य ठहरा दिया गया, क्योंकि उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था। जिसके बाद विनेश ने सीएएस में केस दर्ज किया है। सीएएस में आज दोपहर भारतीय समयानुसार 12 बजकर 30 मिनट पर सुनवाई होगी। विनेश फोगाट का यह केस मशहूर वकील हरीश साल्वे लड़ रहे हैं। इससे पहले हरीश साल्वेने पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव के मामले में इंटरनेशनल कोर्ट में केस लड़ा था। लाखों रुपये की फीस लेने वाले साल्वे ने तब एक रुपया भी फीस नहीं ली थी। इस केस में पाक को मुंह की खानी पड़ी थी।