चंडीगढ़ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वह लॉकडाउन खोलने का फैसला राज्य को इस स्थिति में से बाहर निकालने के लिए रणनीति घडऩे के लिए बनाई माहिर कमेटी की सलाह के साथ ही करेंगे। प्रसिद्ध उद्योगपतियों, माहिर अर्थशास्त्रियों और विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ वेब पर विचार-विमर्श (वेबीनार) के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाएन/कफ्र्यू को खोलने का फैसला 20 सदस्यीय माहिर कमेटी की सिफारिशों पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि संभावना है कि यह कमेटी शनिरवार को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। पंजाबियों की जानें बचाने की अपनी वचनबद्धता दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मेरे पंजाबियों की जान बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्रिरयां तो फिर शुरू की जा सकती हैं, परंतु हम लोगों को वापस नहीं ला सकते।’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर माहिर कमेटी, जिसमें मेडिकल माहिर और डाक्टर भी शामिल हैं, आंशिक या पूरा खोलने की जो भी सिफारिश करेगी तो हम ऐसा ही करेंगे। उन्होंने ऐलान किया, ‘मैं उनकी सलाह के साथ जाउंगा।’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लोगों की सेहत उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है, हालांकि राज्य सरकार इस बात से अवगत है कि लॉकडाउन को अनिश्चित समय के लिए जारी नहीं रखा जा सकता।