The Death Of A Young Man Who Went To Graze Sheep : बाढ़ के पानी में पैर फिसलने से भेड़ चराने गए युवक की मौत

0
224
The Death Of A Young Man Who Went To Graze Sheep
मृतक राजेश का फाइल फोटो।

Aaj Samaj (आज समाज), The Death Of A Young Man Who Went To Graze Sheep, पानीपत : नवादा आर गांव में भेड़ चराते समय पैर फिसलने से यमुना बाढ के दौरान पुरानी रेत खान में भरें पानी में डूबने से मौत हो गई। जिससे गांव में दुख की लहर दौड गई। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी अनुसार नवादा आर गांव निवासी 42 वर्षीय राजेश पुत्र ईश्वर अपने बडी बेटी 17 वर्षीय पायल के साथ कई दिनों बाद यमुना का पानी कम होने पर भेड चराने के लिए गांव से सनौली कलां रोड पर गया था, जैसे ही वो शारदा स्कूल के पास पहुंचा तो अचानक सड़क किनारे पुरानी रेत की खान में जमा यमुना बाढ़ के पानी में उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया।

 

The Death Of A Young Man Who Went To Graze Sheep
विलाप करती मृृतक की पत्नी व बेटियां और परिजन।

 

 

मृतक चार बेटियों का पिता था

बेटी ने बचाओ का शोर मचाया तो शोर सुनकर ग्रामीण दौडे और राजेश को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। कडी मशक्त के बाद राजेश को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी, इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्यवाही करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया जा रहा है कि मृतक चार बेटियों का पिता था। जिनमें बडी बेटी पायल 17 वर्ष,पलक 14 वर्ष, रोहिणी 11 वर्ष और रामभतेरी 7 वर्ष की है। मृतक की पत्नी बबीता व चारों बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है।

 

 

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook