मुम्बई के मालाड इलाके के मालवणी में रहने वाले मोहम्मद इक़बाल शेख की कल कोरोना से मौत हो गई… मोहम्मद इकबाल को सुपुर्द ए खाक करने के लिए उनके शव को चारकोप के मुस्लिम कब्रिस्तान लाया गया..प्रशासन ने शव को दफनाने के लिए सुबह 4 बजे का वक़्त चुना। 4 बजे जब एम्बुलेंस में उनका शव चारकोप नाका कब्रिस्तान पहुचा तो कब्रिस्तान वालों ने शव दफनाने से मना कर दिया। प्रशासन ने कब्रिस्तान के कर्मचारियों को समझाया और विश्वाश दिलाया की शव दफनाने से कोई समस्या नही आएगी। कई अधिकारियों के समझाने के बाद भी कब्रिस्तान के कर्मचारी दफनाने के लिए राजी होना तो दूर एम्बुलेंस से दूर भागने लगे । घंटों तक समझाने पर भी बात नही बनी तो प्रशासन ने मृत शरीर को दूर दूसरे हिन्दू श्मशान भूमि ले जाकर विद्युत दाहिनी में दाह संस्कार किया…बता दें की मुम्बई महानगर पालिका ने पहले एक निर्देश जारी करते हुए कहा था की, कोरोना से मृत लोगो का अंतिम संस्कार जलाकर किया जाएगा । लेकिन महाराष्ट्र के मुस्लिम नेताओं के विरोध के बाद बीएमसी ने अपना सर्कुलर वापस ले लिया था