दुकान पर बिस्किट और कुरकुरे खरीदने आया ग्राहक दुकानदार की कमीज़ लेकर फरार- कमीज़ की जेब में थे 20 हजार रुपए की नगदी और जरूरी दस्तावेज

0
293
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। जिले के मतलौडा क्षेत्र में अजीबोग़रीब तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है, जिसमें दुकान पर बिस्किट और कुरकुरे खरीदने आए ग्राहक ने दुकानदार की कमीज़ ये कहकर उतरवा दी कि महाराज ये सामग्री कमीज निकाल कर बांटेंगे। इसलिए आप भी मुझे ये कमीज निकाल कर ही दो। बस दुकानदार ने उसके बहकावे में आकर कमीज़ उतार दी और मौका देखते ही ग्राहक दुकानदार की कमी से लेकर फरार हो गया जिसमें 20 हजार की नगदी व अन्य जरूरी दस्तावेेज थे। पीड़ित दुकानदार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

महाराज कमीज निकाल कर प्रसाद बांटते हैं, तुम भी अपनी कमीज निकाल सामान दो

जानकारी मुताबिक मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में राजबीर ने बताया कि वह गांव अटावला का रहने वाला है। उसने वैसर रोड मतलौडा में देशवाल ट्रेडर्स के नाम से दुकान संचालित की हुई है। 6 जून की दोपहर एक बजे वह अपनी दुकान पर था। इसी दौरान दुकान पर एक युवक आया। जिसने 20 पैकेट सर्फ के मांगे। राजबीर ने सर्फ के पैकेट निकाल कर काउंटर पर रख दिए। इसके बाद उस लड़के ने कुरकुरे व बिस्किट मांगते हुए कहा कि ये कुरकुरे और बिस्किट महाराज ने बच्चों में बांटने है। महाराज कमीज निकाल कर प्रसाद बांटते हैं। तुम भी अपनी कमीज निकाल लो और फिर ये कुरकुरे और बिस्किट के पैकेट दो।

कमीज में 20 हजार रुपए, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस व मोबाइल फोन था

राजबीर ने उसके कहने पर अपनी कमीज निकाल ली और सामने काउंटर पर रख दी। इसके बाद वह सामान लेने दुकान के अंदर से कमरे में चला गया। उसने अचानक पीछे मुड़कर देखा तो वहां से सामान लेने आया युवक जा चुका था। उसक कमीज भी काउंटर पर नहीं थी। कमीज में 20 हजार रुपए, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस व मोबाइल फोन था। राजबीर का कहना है कि वह अपने तौर पर आरोपी युवक की तलाश कर रहा था। उसने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी में खंगाले, मगर कैमरे खराब होने की वजह वह किसी भी कैमरे में कैद नहीं हो पाया। जब उसके बारे में कोई भेद नहीं लगा तो मामले की शिकायत शनिवार को पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।