The current government is using agencies as a political weapon – Rahul Gandhi: मौजूदा सरकार एजेंसियों को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही – राहुल गांधी

0
318

पीएम मोदी ने मंगलवार को देश के नाम संबोधन दिया। अपने संबोधन में उन्होंने देश कोरोना महामारी से अभी भी सावधान रहने को कहा। उन्होंने अपने पूरे संदेश में कोरोना महामारी के प्रति सावधानी बरतने को कहा। इस संबोधन के पहले ही कांग्रेस केपूर्व अध्यक्ष और वायनाड सेसांसद राहुल गांधी ने पीएम को निशानेपर लेते हुए कहा था कि मैं प्रधानमंत्री से सुनना चाहूंगा कि चीन भारतीय क्षेत्र को कब छोड़ेगा, लेकिन मैं आपको इस बात की गारंटी देता हूं कि प्रधानमंत्री में ये बताने की हिम्मत नहीं होगी, प्रधानमंत्री चीन के बारे में एक शब्द नहीं बोलेंगे। पीएम मोदी ने आज अपने ट्विटर अकांउट से देश को संबोधित करने की जानकारी दी थी और शाम छह बजे पीएम ने देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने देशवासियों से उनसे जुड़ने का निवेदन भी किया। बता दें पीएम अपने संदेश देने के लिए सीधे जनता से संवाद करते हैं और उन्होंने नोटबंदी से लेकर लॉकडाउन तक की घोषणाएं सीधे तौर पर जनता से संबाद कर की थी। राहुल गांधी नेजम्मू-कश्नीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला सेईडी की पूछताछ के संबंध के बारे में भी अपनी टिप्पणी दी। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार एजेंसियों को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है, अगर कोई राजनीतिक रूप से वो नहीं करता जो वो चाहते हैं, तो उन्हें लगता है कि वो सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल उन पर दबाव बनाने के लिए कर सकते हैं।