इशिका ठाकुर,करनाल:
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा करनाल पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व भारत जोड़ो यात्रा के करनाल संयोजक कुलदीप शर्मा के निवास स्थान पर बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेस विधायकों पूर्व विधायकों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भारत जोड़ो यात्रा को कामयाब करने के लिए धन्यवाद किया।
करनाल कुलदीप शर्मा के निवास स्थान पर पहुंचने के उपरांत उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हरियाणा में यात्रा को काफी अच्छा समर्थन मिला है यात्रा के प्रति लोगों का अच्छा रुझान देखने को मिल रहा था ।
कांग्रेस की सरकार में गन्ना किसान काफी खुश थे
वही पत्रकारों के द्वारा सवाल किया गया, गन्ने को रेट को लेकर जो किसान प्रदर्शन कर रहे हैं उसके पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में गन्ना किसान काफी खुश थे हमने काफी अच्छा रेट दिया है। लेकिन मौजूदा समय में सरकार ने हर वर्ग को परेशान कर रखा है। बीजेपी सरकार में महंगाई व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। रोजगार के लिए भी युवाओं को भटकना पड़ रहा है। वहीं कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में छात्राओं के द्वारा यौन उत्पीड़न का जो आरोप लगाए गए हैं उसके ऊपर बोलते हैं कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए जो दोषि है उस के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जो रेसलर खिलाड़ी धरने पर बैठे हैं उसके ऊपर उन्होंने बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार ने खिलाड़ीयों हमेशा मान बढ़ाया है। इतने बड़े खिलाड़ी ऐसे ही आरोप नहीं लगाते जो आरोपी है उसे खिलाफ जांच होनी चाहिए।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी की सरकार को इवेंट की सरकार बताते हुए कहा कि मौजूदा बीजेपी सरकार जनविरोधी सरकार है उन्होंने कहा कि पंचायतों में ई टेंडरिंग भी आने वाले समय में एक बड़ा घोटाला सिद्ध होगी।
इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तथा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के करनाल संयोजक कुलदीप शर्मा ने कहा कि करनाल जिले में यात्रा का आयोजन पूरी तरह से सफल रहा। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में बोलते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा गंगा की धारा बन चुकी है जिसे कागज की दीवारें नहीं रोक पाएंगी।
भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी की सरकार है भयभीत
कुलदीप शर्मा ने कहा कि यात्रा को लेकर बीजेपी पूरी तरह भयभीत हुई है और यही कारण है कि बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को करनाल की यात्रा से भयभीत होकर उन्हें करनाल में नहीं बल्कि गोहाना के मैदान में उतार रहे हैं उन्होंने कहा कि आने वाली 29 तारीख को देखेंगे कि जितने आदमी करनाल की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सड़कों पर मौजूद थे उसके मुकाबले गोहाना में जनता कहीं दिखाई नहीं देगी। हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान फरीदाबाद पानीपत करनाल जो हुजूम लोगों का उम्र कर देखने को मिला है इसी से भयभीत होकर बीजेपी ने अमित शाह की रैली गोहाना में आयोजित की है।
कुलदीप शर्मा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नए जोश और ऊर्जा का संचार हुआ है निश्चित रूप से इसके परिणाम आने वाले समय में सकारात्मक होंगे।
ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्वदेशी वस्तुओं की प्रदर्शनी आज से
ये भी पढ़ें : तीन जिला पार्षदों सहित क्षेत्र के कई लोग जेजेपी में शामिल
ये भी पढ़ें : बचपन प्ले स्कूल में मनाया गया नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्मदिन
Connect With Us: Twitter Facebook