भिवानी : दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा : पुलिस अधीक्षक

0
516

पंकज सोनी, भिवानी :
भिवानी नगरपरिषद कार्यालय मे शनिवार को सभी नगर पार्षद व नगर परिषद कर्मचारी नगरपार्षद गोविंदराम उर्फ बिल्लू बादशाह की अध्यक्षता मे एकत्रित हुए व नगरपरिषद चेयरमैन रणसिंह यादव, वाईस चेयरमैन मामनचन्द व पार्षद नरेंद्र सर्राफ व अन्य पर हुए जानलेवा हमले की घोर निंदा का प्रस्ताव पास किया। इस दौरान यह भी चेतावनी दी गई कि यदि सोमवार तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो शहर मे सभी नगरपरिषद द्वारा किए जाने वाले कार्य बंद कर दिए जाएंगे। इन प्रस्तावों का सभी नगरपार्षद व नगरपरिषद कर्मचारियों ने मिलकर समर्थन किया। मांगों को लेकर नगर पार्षद व नगरपरिषद कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर पार्षद गोविंदराम उर्फ बिल्लू बादशाह की अध्यक्षता मे पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखवात से मिला तथा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। इस पर पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उपरोक्त मामले की एफआईआर दर्ज की जा चुकी है व जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।