The culprits should be hanged at the earliest – Arvind Kejriwal: दोषियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाया जाना चाहिए-अरविंद केजरीवाल

0
234

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप के मामले में लगातार मांग हो रही है कि निर्भया के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी पर चढ़ाया जाए। सुप्रीम कोर्ट तक से इस मामले में सजा सुनाई जा चुकी है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने भी बलात्कार के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिए जाने के लिए अनशन कर रखा है।वहीं दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में आज बयान दिया। उन्होंने कहा कि निर्भया के सभी दोषियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाया जाए। उन्होंने कहा है कि जो भी बची है उन सभी औपचारिकताओं को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। वहीं इस मामले के दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका का विरोध करते हुये पीड़िता की मां ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। निर्भया केस में चार आरोपियों को मौत की सजा सुनाई गई थी। जिनमें से तीन मुजिरमों की पुनर्विचार याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है। अब चौथे मुजरिम अक्षय कुमार ने पुनर्विचार याचिका दायर की है। उसकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 17 दिसंबर को सुनवाई करेगा। जिसके बाद 18 दिसंबर को दिल्ली कोर्ट निर्भया की मां की याचिका जिसमें उन्होंने जल्द से जल्द दोषियों को फांसी पर चढ़ाए जाने की मांग की है पर सुनवाई करेगा। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया और निर्भया की मां की ओर से वकील ने कहा कि दोषी की पुनर्विचार याचिका का विरोध कर रहे हैं। पीठ ने कहा कि पीड़िता की मां के वकील की बात भी 17 दिसंबर को उसी वक्त सुनी जायेगी जब दोषी की पुनर्विचार याचिका सुनवाई के लिये आयेगी। शीर्ष अदालत ने पिछले साल नौ जुलाई को इस मामले के तीन अन्य दोषियों 30 वर्षीय मुकेश, पवन गुप्ता और विनय शर्मा की पुनर्विचार याचिकायें खारिज कर दी थीं।