Prayagraj Maha Kumbh : नहीं संभल रही प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़

0
98
Prayagraj Maha Kumbh : नहीं संभल रही प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़
Prayagraj Maha Kumbh : नहीं संभल रही प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़

रेलवे ने चलाई 100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन फिर भी हर तरफ श्रद्धालु ही श्रद्धालु

Prayagraj Maha Kumbh (आज समाज), प्रयागराज/नई दिल्ली : 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ स्नान को लेकर देश व विदेश के श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है। लोग भारी संख्या में महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए जा रहे हैं। हर रोज एक करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा रहे हैं। आलम यह है कि नई दिल्ली से लेकर लखनऊ व प्रयागराज तक हर तरफ श्रद्धालु ही नजर आ रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है। 100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन अभी तक रेलवे की तरफ से चलाई जा चुकी हैं लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रहीद्ध

इस सप्ताह रेलवे व यूपी सरकार की अग्निपरीक्षा

महाकुंभ का अंतिम सप्ताह शुरू हो चुका है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के साथ ही अंतिम स्नान होगा और महाकुंभ का समापन हो जाएगा। 13 जनवरी से अब तक संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 60 करोड़ को पार कर चुकी है। अब माना जा रहा है कि आने वाले तीन से चार दिन महाकुंभ में श्रद्धालुओं का हजूम उमड़ने की उम्मीद है। इसी के चलते ये चार दिन न केवल रेलवे, रोडवेज की अग्निपरीक्षा है बल्कि यूपी सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की भी परख होगी। माना जा रहा है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच सकते हैं।

सीएम योगी ने प्रबंधों का जायजा लिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ सनातन धर्म की दिव्यता और विराटता का प्रतीक है। दुनिया में कोई ऐसा मत, संप्रदाय नहीं, जहां निश्चित समय में 62 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था जताई हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज में कांची कामकोटि पीठ की ओर से आयोजित महाकुंभ मेला महोत्सव के दौरान संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने महाकुंभ नगर में महामंडलेश्वर संतोषाचार्य महाराज सहित अन्य साधु-संतों से भेंट की। साथ ही महाशिवरात्रि पर 26 को होने वाले स्नान पर्व के लिए तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें : Weather Update : कल से बदलेगा उत्तर भारत का मौसम

ये भी पढ़ें : America Deported Indians : निर्वासित भारतीयों का विमान अमेरिका से पहुंचा दिल्ली