टोल को खाली करने की धमकी, पिस्टल लेकर घुसा बदमाश

0
364
The Crook Entered Toll Removal Movement
The Crook Entered Toll Removal Movement

आज समाज डिजिटल, Faridabad News : हरियाणा के फरीदाबाद के गदपुरी का टोल हटाने के लिए चल रहे टोल हटाओ आंदोलन में एक बदमाश ने पिस्टल लेकर घुस गया। इसके बाद उसने पिस्टल दिखाकर धरना दे रहे दो पूर्व विधायक और एक मंत्री के साथ-साथ ग्रामीणों को धमकाया। ये पूरी घटना मोबाइल में कैद हो गई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : सेना के बीच नारायण सेवा, श्रीनगर में त्रिदिवसीय कृत्रिम माप शिविर

कई महीनों से दो पूर्व विधायक दे रहे धरना

पृथला विधानसभा के गदपुरी में आने वाले टोल पर पिछले कई महीनों से दो पूर्व विधायक और एक पूर्व मंत्री ग्रामीणों के साथ मिलकर धरना दे रहे हैं। इन लोगों को कहना है कि सरकार ने नियमों को ताक पर रखकर स्टॉल को पृथला विधानसभा के लोगों की बीच में लगा दिया है, जिससे आने वाले समय में स्थानीय लोगों को एक गांव से दूसरे गांव में जाने के लिए भी भारी शुल्क चुकाना पड़ेगा।

मंत्री और पुलिस को दी शिकायत

यदि बदमाश फायरिंग की घटना को अंजाम दे देते तो कहीं ना कहीं बहुत बड़ा हादसा गदपुरी टोल पर घट सकता था। हालांकि इस पूरे मामले की शिकायत स्थानीय लोगों और मंत्री ने पुलिस को दे दी है। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : जाखड़ का भाजपा में जाना औपचारिक, पहले से पहुंचा रहे थे कांग्रेस का नुकसान: राजा वडिंग