Gurugram News: गुरुग्राम में बिहार के जेडीयू विधायक से रंगदारी मांगने वाला बदमाश ढेर

0
171
गुरुग्राम में बिहार के जेडीयू विधायक से रंगदारी मांगने वाला बदमाश ढेर
Gurugram News: गुरुग्राम में बिहार के जेडीयू विधायक से रंगदारी मांगने वाला बदमाश ढेर

बिहार और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई
बदमाश पर था दो लाख रुपए का इनाम
Gurugram News: (आज समाज): बिहार के जेडीयू विधायक से रंगदारी मांगने वाले बदमाश को आज बिहार और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मार गिराया। आरोपी बदमाश पर बिहार पुलिस ने दो लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। इस कार्रवाई में बिहार पुलिस के एक जवान को भी गोली लगी है।

जिसे इलाज के के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपी बदमाश पर बिहार में 30 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। बदमाश पर बिहार के सीतामढ़ी में जनता दल यूनाइटेड के विधायक से रंगदारी मांगने के मामले में भी केस दर्ज हुआ था।

बाइक पर सवार था बदमाश

प्राप्त जानकारी अनुसार आज अलसुबह बदमाश बाइक पर सवार होकर बाढ़ गुर्जर पुलिस चौकी के क्षेत्र से गुजर रहा था। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को रूकने का इशारा किया तो आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।

जिसे इलाज के लिए अस्पतल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक गैंगस्टर सरोज राय वह बिहार के जिले सीतामढ़ी के महिंदवारा थाना क्षेत्र के बतरौली गांव का रहने वाला था। उसने रून्नीसैदपुर से जेडीयू के विधायक पंकज मिश्रा से रंगदारी मांगी थी।

एक साथी भागने में हुआ कामयाब

इस दौरान आरोपी के साथ बाइक पर एक ओर युवक सवार था। जो भागने में काययाब हो गया। पुलिस ने उसके लिए भी क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है। ताकि आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके। यह कार्रवाई डीसीपी क्राइम राजेश फोगाट के नेतृत्व में की गई।

यह भी पढ़े: कुलदीप बिश्नोई ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से की मुलाकात