The court did not give any relief to former DGP Saini, the SIT team raided for arrest: अदालत ने नहीं दी पूर्व डीजीपी सैनी को कोई राहत, एसआईटी की टीम गिरफ्तारी के लिए की छापेमारी

0
310
 लंबे समय से चल रहे आईएएस के लड़के बलवंत सिंह मुल्तानी के  अगवा व कत्ल मामले में पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी को अदालत से कोई राहत नहीं मिली है। मामले में बनाई गयी एसआईटी की टीम ने गिरफ्तारी के लिए चंडीगढ  के सेक्टर-20  मकान नंबर 3048 पर डीएसपी विक्रम जीत सिंह बराड़ की अगुवाई मे छापेमारी की, इस दौरान सेक्टर-19 थाना पुलिस भी मौजूद थी। लेकिन पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी पुलिस के हाथ नही लगा। एसआईटी सूत्रों की माने तो  एसआईटी की टीम सैनी के रिश्तेदारों, और अन्य ठिकानों पर छापेमारी के साथ साथ मौजूदा समय में  दिल्ली में एसआई टी की छापेमारी चल रही है।
ध्यान रहे कि कोर्ट द्वारा दिये नोटिस की अवधि खत्म होते ही पुलिस ने 4 दिन पहले ही पूर्व डीजीपी सैनी के घर पर समन भेजे थे लेकिन न मिलने पर उनके घर की दीवार पर समन चिपका दिये गये थे। जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार एसआईटी की टीम छापेमारी कर रही है फलन की पूर्व डीजीपी सुमेर सिंह सैनी अभी पुलिस पकड़ से दूर हैं।