लावारिस बच्ची को गोद लेने सिविल अस्पताल पहुंचा दंपत्ति

0
288
लावारिस बच्ची को गोद लेने सिविल अस्पताल पहुंचा दंपत्ति
लावारिस बच्ची को गोद लेने सिविल अस्पताल पहुंचा दंपत्ति
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। कोई पैदा होते ही बच्चों को लावारिस छोड़ देता है तो कोई बच्चों के लिए तरसता है और उन्हें मां बाप का प्यार देना चाहता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिस बच्ची को उसकी मां ने लावारिस छोड़ दिया था, उसी बच्ची को मां का प्यार देने की जिद्द पर अडी एक महिला अपने पति के साथ बच्ची को गोद लेने पानीपत सिविल अस्पताल पहुंची।
जानकारी मुताबिक समालखा निवासी दंपति सभी दस्तावेज लेकर सिविल अस्पताल पानीपत पहुंचे।

समालखा निवासी छवि ने बच्ची को गोद लेकर मां का प्यार देना चाहती है

जिन्होंने बच्ची को गोद लेने की इच्छा जाहिर की है। अस्पताल की ओर से उन्हें प्रक्रिया बताई गई है, जिसके चलते दंपति शुक्रवार को फिर से अस्पताल आएंगे। उल्लेखनीय है कि बुधवार को सनौली थाना क्षेत्र के गांव छाजपुर में एक कलयुगी मां ने अपनी नवजात बच्ची को कट्टे में बंद कर झाड़ियों में फेंक दिया था, जिसे एक राहगीर महिला ने रोते हुए सुना था। बच्ची को आज गोद लेने पहुंची समालखा निवासी महिला छवि ने कहा कि वह इस बच्ची को गोद लेकर मां का प्यार देना चाहती है। उसने यह भी कहा कि जब कोई महिला बच्चे को पाल पोस नहीं सकती तो उसे बच्चे को जन्म देने का भी अधिकार नहीं है।

 

लावारिस बच्ची को गोद लेने सिविल अस्पताल पहुंचा दंपत्ति
लावारिस बच्ची को गोद लेने सिविल अस्पताल पहुंचा दंपत्ति

बच्ची को गोद लेने के बाद उनकी फैमली पूरी हो जाएगी

वहीं, महिला के साथ उसके पति मोहित साथ आए। वह इस बच्ची को गोद लेना चाहते हैं। उनका कहना है कि वह एक बेटे के माता-पिता है। बच्ची को गोद लेने के बाद उनकी फैमली पूरी हो जाएगी। मोहित सेक्टर 29 स्थित एक फैक्टरी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। मोहित ने बताया कि जब से उसकी पत्नी छवि ने लावारिस हालत में बच्ची के मिलने की सूचना सोशल मीडिया पर देखी है, वह तभी से व्याकुल है। रात भर सोई नहीं है। बार-बार यही कह रही थी कि वह इस बच्ची को किसी भी हाल में गोद लेगी।