दंपति जीवन शुरुआत से पहले उठ गया जनाजा 

0
370
 The Couple Got Up Before The Beginning Of Life
 The Couple Got Up Before The Beginning Of Life

इशिका ठाकुर, Karnal News : समय की करवट कब बदल जाए इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। करनाल के चौड़ा बाजार निवासी सीनियर बैंक मैनेजर की पोस्ट पर कार्य कर रहे विश्वास सरदाना को अपनी मंगेतर के साथ शादी कर नए जीवन की शुरूआत करनी थी लेकिन उनका यह सपना अधूरा ही रह गया।

ये भी पढ़ें : इंटरनेशनल म्यूजियम डे पर खटकड़कलां में स्कूलों के बच्चों ने किया भ्रमण

तीन व्यक्ति अभी गंभीर रूप से घायल

जिन दोस्तों के साथ शादी का जश्न मनाया जाना था उन्ही दोस्तों के साथ मौत का जनाजा उठ गया। गत दिवस हिमाचल के कुल्लू में हुए हादसे में विश्वास सरदाना तथा उनकी मंगेतर सहित चार लोगों की जान चली गई वहीं तीन व्यक्ति अभी गंभीर रूप से घायल है। बीते शुक्रवार को विश्वास सरदाना अपनी मंगेतर उत्तर प्रदेश के संभल में गांधी रोड चंदौसी निवासी सलोनी साहनी व अन्य पांच दोस्तों के साथ हिमाचल के कुल्लू में घूमने गए थे। कुल्लू से 63 किलोमीटर दूर बंजार घाटी के पर्यटन स्थल जिभी के पास उनकी कार तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। यह हादसा रविवार रात 8.30 बजे बंजार घाटी के घियागी के पास हुआ।

ब्रेक फेल होने के कारण हुआ सड़क हादसा

इस हादसे में महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई और दो महिला सहित तीन घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार के ब्रेक फेल होने के कारण यह सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में विश्वास सरदाना पहाडग़ंज चौड़ा बाजार करनाल, सलोनी साहनी मोहल्ला गांधी रोड चंदौसी संभल उत्तर प्रदेश, हर्षिव सहगल सीटीबी झिलमिल कॉलोनी दिल्ली व विनायक पांडे एसबीटी साउथ सीटी जीरकपुर पंजाब की मौत हो गई है। वहीं साक्षी आलमपुर अलीगढ़ लखनऊ उत्तर प्रदेश, आस्था भंडारी मयूर विहार फेस-एक दिल्ली, विवेक निवासी बी-59 थर्ड फ्लोर गांधी विहार दिल्ली गंभीर रूप से घायल है।

मंगेतर के साथ घूमने गया था कुल्लू मनाली

मृतक विश्वास सरदाना के पिता ललीत सरदाना ने बताया कि आदित्य उनका इकलौता बेटा था, जो सेक्टर-12 करनाल स्थित आईसीआईसीआई बैंक में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत था। दिसंबर 2021 में उसकी मंगनी की थी वह अपनी मंगेतर के साथ कुल्लू मनाली घूमने गया था। उसके साथ उसके अन्य दोस्त भी थे। जहां उनकी हादसे में मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : सार्वजनिक प्रेस कांफ्रेंस में शुगर मिल में करोड़ों की अनियमितताओं का खुलासा

ये भी पढ़ें : निगम के प्रयासों से मुगल कैनाल की सफाई का काम जोरों पर

ये भी पढ़ें : डेलबर आर्या की पहली पंजाबी फिल्म पी आर 27 मई को होगी रिलीज़ 

Connect With Us : Twitter Facebook