Today Breaking News : देश के गृह मंत्री का आज करेंगे कुंभ स्नान

0
226
Today Breaking News : देश के गृह मंत्री का आज करेंगे कुंभ स्नान
Today Breaking News : देश के गृह मंत्री का आज करेंगे कुंभ स्नान

करीब साढ़े सात घंटे महाकुंभ नगर में रुकेंगे, मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ भी रहेंगे साथ

Today Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : महाकुंभ में स्नान करके पुण्य का भागीदार बनने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु लाखों की संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इसी के साथ हर रोज कई गणमान्य हस्तियां भी यहां पहुंचकर पुण्य कमा रही हैं। इसी बीच आज देश के गृहमंत्री अमित शाह भी महाकुंभ में स्नान करने पहुंच रहे हैं। वे करीब दोपहर 12 बजे के आसपास कुंभ स्नान के लिए वीआईपी घाट पहुंचेंगे और शाम को करीब सात बजे वहां से वापसी करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।

इस तरह रहेगा कार्यक्रम

गृहमंत्री अमित शाह आज करीब 11:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट आएंगे। वहां से अरैल आएंगे। निषादराज क्रूज से वीआईपी घाट आएंगे। गृहमंत्री संगम स्नान एवं पूजन के साथ अक्षयवट एवं बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वह सभी शंकराचार्य से मिलेंगे। इनके अलावा शरणानंदजी महाराज, गोविंद गिरि महाराज तथा अन्य संतों से भेंट करेंगे। जगन्नाथ ट्रस्ट शिविर में संतों संग वह भोजन करेंगे। शाम को करीब 6:50 बजे वह बमरौली एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे।

गृह मंत्री ने आज के कार्यक्रम संबंधी एक्स पर की पोस्ट

अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘सनातन धर्म का महाकुंभ, जो पूरी दुनिया को समानता और सद्भाव का संदेश देता है, न केवल एक तीर्थ स्थल है, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है। मैं कल प्रयागराज में महाकुंभ में डुबकी लगाने और पूजा करने तथा पूज्य संतों से मिलने के लिए उत्साहित हूं।’