The country is moving from ‘Make in India’ to ‘Rape in India’: Adhir Ranjan Chaudhary: ‘मेक इन इंडिया’ से ‘रेप इन इंडिया’ की ओर बढ़ रहा है देश : अधीर रंजन चौधरी

0
249

नई दिल्ली। सोमवार को लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक के कारण दिनभर गर्मागर्म बहस होती रही। अंत में विधेयक को ध्वनिमत से पास कर दिया गया। वहीं मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने अमित शाह पर जमकर हमले किए। पहले जम्मू-कश्मीर के हालात पर सवाल किए फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि महिलाओ के खिलाफ हो रहे अपराधों पर पीएम चुप हैं। ‘यह काफी दुर्भाग्य है कि हर मुद्दे पर बोलने वाले प्रधानमंत्री महिलाओं के खिलाफ अपराध पर चुप्पी साधे हुए हैं। भारत धीरे-धीरे ‘मेक इन इंडिया’ से ‘रेप इन इंडिया’ की ओर बढ़ रहा है।’

बता दें कि अधीर रंजन चौधरी ने सरकार को ऐस समय घेरा है जब हाल ही में हैदराबाद में एक वेटनरी डाक्टर की गैंगरेप के बाद जलाकर मार दिया गया। जबकि दूसरी ओर उन्नाव में रेप पीड़िता को आरोपियों ने जेल से बाहर आने के बाद जिंदा आग के हवाले कर दिया। 90 प्रतिशत तक जल चुकी पीड़िता की मौत दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हो गई। लगभग रोजाना महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ होने वाले अपराधों की खबर ने देश को हिला दिया है। इसके पहले कांग्रेस के राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर निशाना साध था और कहा था कि भारत दुनियाभर में दुष्कर्म की राजधानी के तौर पर जाना जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा था कि लोग अपने हाथ में कानून इसलिए ले रहे हैं क्योंकि इस देश को चलाने वाला शख्स हिंसा में विश्वास रखता है।