Public Works Department Minister Dr. Banwari Lal,चंडीगढ़: बुधवार को हरियाणा के पंचकूला सेक्टर- 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश के लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के मंत्री डॉ. बनवारी लाल बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश की 1,425 सड़कों की गुणवत्ता और स्थिति में सुधार किया जाएगा. इस पर करीब 2,750 करोड़ की लागत आने का अनुमान है.
सड़कों की गुणवत्ता से नहीं किया जाएगा समझौता
नाबार्ड ऋण सहायता योजना के तहत, लगभग 700 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की दशा- अवस्था को भी सुधारा जाएगा. सड़कों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता सहन नहीं किया जाएगा. 680 किलोमीटर की लंबाई वाले 51 राजमार्गों के सुधार पर भी 1,000 करोड रुपए का खर्च आएगा. 725 किलोमीटर लंबी 43 प्रमुख जिला सड़कों पर 600 करोड रुपए की लागत से सुधारीकरण का काम किया जाएगा.
इसके अलावा, 725 किलोमीटर लंबी 43 प्रमुख जिला सड़कों पर 500 करोड़ व 3250 किलोमीटर लंबी 1,331 अन्य जिला सड़कों पर 1,650 करोड रुपए की लागत से सुधारीकरण का काम सितंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा.
आवश्यकतानुसार किया जाएगा सुधारीकरण का काम
इन सभी परियोजनाओं में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा. इसके अतिरिक्त, अन्य राजमार्गों, प्रमुख जिला सड़कों और अन्य जिला सड़कों पर जरूरत के अनुसार सुधार किया जाएगा. 600 करोड़ की लागत से 680 किलोमीटर की लंबी सड़कों के लिए 51 कार्यों को हरी झंडी दिखा दी गई है. इनमें से 28 काम आवंटित किए जा चुके हैं और बाकियों की भी प्रक्रिया जारी है. 1 मार्च 2024 से 30 जून 2024 के मध्य खराब हो चुकी 3,400 किलोमीटर की लम्बाई की सड़कों पर पैच वर्क का काम किया गया है.