आईटीआई के अनुबंधित अनुदेशकों ने मेयर को दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

0
564
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
सर्व आईटीआई अनुबंध अनुदेशक संघ हरियाणा का एक प्रतिनिधिमंडल वीरवार को मेयर मदन चौहान से मिला। आईटीआई में कार्यरत 1410 अनुबंधित अनुदेशकों को सेवा सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर उन्होंने मेयर चौहान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। मेयर चौहान ने उनकी मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया।
मेयर को दिए ज्ञापन में अनुबंधित अनुदेशक जतिन कपूर, रविंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, कुलविंद्र, गुरदेव, जयदेव, जसमीत आदि ने बताया कि प्रदेश की वि‌भिन्न आईटीआई में लगभग 1410 अनुबंधित अनुदेशक करीब दस सालों से कार्यरत है। 2014 से पहले वे 14700 रुपये मासिक वेतन पर कार्य करते थे। लेकिन 2014 में प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने उनका वेतन समान काम समान वेतन के रूप में 35400 रुपये कर दिया था। जिससे वे उनका आभार जताते है। 26 अगस्त को भारतीय मजदूर संघ की बैठक में प्रदेश के 1410 अनुबंधित अनुदेशकों की सेवा सुरक्षा के लिए मांग रखी गई थी। जिसको मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संज्ञान में लिया था। ज्ञापन में उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग की है कि जिस प्रकार हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करके 2014 की पॉलिसी में पक्के हुए कर्मचारियां की नौकरियां बचाने का एतिहासिक निर्णय लिया और अतिथि अध्यापकों की सेवा सुरक्षा की है। उसी प्रकार प्रदेश के 1410 अनुबंधित अनुदेशकों की भी सेवा सुरक्षा की जाए। मेयर चौहान ने सभी अनुदेशकों को उनकी मांग व ज्ञापन मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। मौके पर सतीश, सुनील, सुरेंद्र, रतन, राजिंद्र, संदीप, गुरमीत, दर्शन सिंह, हरदीप सिंह, सपना सैनी व अन्य मौजूद रहे।