कृष्णपुरा-आजाद नगर फाटक के सामने से हटेंगे बिजली के खंबे – शुरू होगा अंडरपास का निर्माण कार्य

0
252
कृष्णपुरा-आजाद नगर फाटक के सामने से हटेंगे बिजली के खंबे - शुरू होगा अंडरपास का निर्माण कार्य
कृष्णपुरा-आजाद नगर फाटक के सामने से हटेंगे बिजली के खंबे - शुरू होगा अंडरपास का निर्माण कार्य
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। शहर को जाम मुक्त कराने के लिए शहर में बनाने जा रहे पांचो अंडरपास का निर्माण कार्य अब जल्द ही शुरू होने जा रहा है। साथ ही चार करोड़ की लागत से बनने जा रहे पांचवे अंडरपास कृष्णपुरा-आजाद नगर रेलवे क्रॉसिंग के निर्माण कार्य में बाधा बन रहे बिजली के पोल शिफ्टिंग का टेंडर यूएचबीवीएनएल नॉर्थन रेल्वे के द्वारा लगा दिया गया है।

रेलवे द्वारा पोल शिफ्टिंग हेतु मंजूरी मिली

बीते दिनों सासंद संजय भाटिया और विधायक प्रमोद विज द्वारा अंडरपास के निर्माण कार्य को जल्द चालू करने के लिए और आजाद नगर रेल्वे फाटक के पास लगे बिजली के पोल को हटाने के लिए पत्राचार के माध्यम से मांग की गई थी, जिस मांग पर रेलवे द्वारा पोल शिफ्टिंग हेतु मंजूरी प्रदान कर दी गई है एवं टेंडर लगाने के लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं।

पोल शिफ्ट होते ही अंडरपास का निर्माण कार्य चालू हो जाएगा

सासंद संजय भाटिया ने बातचीत में बताया कि अंडरपास का निर्माण कार्य जल्द से जल्द हो वो इस हेतु पूर्ण प्रतिबद्ध हैं एवं पोल शिफ्ट होते ही अंडरपास का निर्माण कार्य चालू हो जाएगा। वहीं शहरी विधायक प्रमोद विज ने बताया कि शहर जल्द से जल्द ट्रैफिक जाम से मुक्त हो उसके लिए वो निरंतर प्रयासरत हैं और पांचो अंडरपास का निर्माण कार्य जल्द हो इसके लिए वो संसाद संजय भाटिया के साथ मिलकर पूर्ण प्रयास कर रहे है।

चार अंडरपास के अतिरिक्त हो रहा है पांचवे अंडर पास का निर्माण कार्य

शहर में पूर्व में शहरी विधायक प्रमोद विज के प्रयासों से 21 करोड़ की लागत से 4 अंडर पास का निर्माण हो रहा था, किंतु जरूरत को देखते हुए कृष्णपुरा- आजाद नगर फाटक के पास ये पांचवा अंडर पास बनाने जा रहा है जिसकी लागत 4 करोड़ हैं एवं रेलवे विभाग के द्वारा निर्माण कार्य का टेंडर लगा दिया गया है एवं 2022 तक इसके कार्य भी पूर्ण होने की उम्मीद है।