Punjab Political News (आज समाज), चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद शिरोमणि अकाली दल में शुरू हुई अंदरूनी रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही। बागी धड़ा जहां एक के बाद एक आरोप लगाकर सुखबीर सिंह बादल से इस्तीफे की मांग कर रहा है वहीं बादल परिवार लगातार इस बात पर जोर दे रहा है कि शिअद पूरी तरह से एकजुट है और सभी नेता सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता में कार्य करने को तैयार है।

इसी बीच अब पार्टी के बागी धड़े ने आरोप लगाया है कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को माफी दिलाने में शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल और डॉ. दलजीत सिंह चीमा की अहम भूमिका रही है। बीबी जगीर कौर ने कहा कि बादल ने डेरा प्रमुख को माफी दिलाई है। जस्टिस रणजीत सिंह की किताब में इसका दावा किया गया है। उन्होंने कहा कि जत्थेदारों को चंडीगढ़ बुलाकर दवाब बनाया गया, जिसके बाद ही डेरा मुखी को माफी दिलाई गई। बीबी जगीर कौर ने कहा कि इससे शिअद का बहुत नुकसान हुआ है। यही कारण है कि लोगों का विश्वास पार्टी खो बैठी है और इसी का वह विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख ने सिख परंपराओं का ध्यान नहीं रखा है।

हरसिमरत कौर ने दी थी सफाई

पिछले दिनों पार्टी में उठे विरोध के बारे में हरसिमरत कौर ने कहा था कि पार्टी के 117 में से 112 नेता सुखबीर सिंह बादल के साथ हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ नेता भाजपा के इशारों पर पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं ऐसे नेता कभी भी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएंगे।