Punjab Political News (आज समाज), चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रदेश की विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से स्थिर है और आने वाले समय में लोगों की भलाई के लिए चल रहे कार्य जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों के नेता यह दावा करके हवा किले बना रहे हैं कि पंजाब सरकार अस्थिर है, जो जल्द ही गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लोगों के समर्थन के साथ अपना कार्यकाल पूरा करेगी, जिन्होंने 92 सीटों के साथ लोक-हितैषी सरकार के हक में फतवा दिया है।
भगवंत सिंह मान ने कहा कि 1920 में अस्तित्व में आए अकाली दल की हालत बहुत दयनीय हो चुकी है, जो 2020 के बाद लगातार पतन की तरफ बढ़ रहा है और अब खत्म होने की कगार पर है, जबकि इसके नेता सत्य को भूलकर 25 साल राज करने का दावा कर रहे हैं।
लोग अकालियों को कभी भी माफ नहीं करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग अकालियों को कभी भी माफ नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी का घोर पाप किया है, जो माफी के काबिल नहीं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि वह राज्य के विकास के लिए केंद्र से फंड नहीं मांगेंगे, बल्कि राज्य अपने खुद के साधन पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है क्योंकि पंजाब के लोगों ने उनको एक भी सीट नहीं दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रवायती पार्टियां उनसे ईर्ष्या करती हैं क्योंकि वह एक आम परिवार से संबंध रखते हैं, जिस कारण वह रोजाना उनके विरुद्ध जहर उगलते हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह नेता जो यह मानते हैं कि उनके पास राज करने का ईश्वरीय अधिकार है, उनको यह बात हजम नहीं हो रही कि एक आम आदमी राज्य को बेहतर ढंग से कैसे चला रहा है। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने लम्बा समय लोगों को मूर्ख बनाया है परन्तु अब लोग इनके भ्रामक प्रचार में नहीं आएंगे।