धरने पर बैठे एक व्यक्ति की हालत खराब

0
236
The condition of a person sitting on the dharna deteriorated
The condition of a person sitting on the dharna deteriorated
  • सेहलंग व बाघोत के बीच नेशनल हाईवे 152-डी पर कट बनवाने की मांग को लेकर 38 वें दिन भी धरना जारी

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला महेंद्रगढ़ के गांव सेहलंग व बाघोत के बीच नेशनल हाईवे 152-डी पर कट बनवाने की मांग को लेकर धरना 38 वें दिन भी जारी रहा। बुधवार को धरने पर बैठे एक व्यक्ति की हालत खराब हो गई। उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लू चल रही हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके हौसले पस्त नहीं होने वाले। इस दौरान धरने की अध्यक्षता नरेंद्र शास्त्री छितरोली ने की।

बुधवार को 40 गांवों की संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह चेयरमैन नौताना ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी और रिपोर्ट एक सप्ताह में पेश करने को कहा था ताकि आगे कि कार्यवाही शुरू की जा सके। अब एक सप्ताह का समय भी बीत चुका है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई आदेश नहीं आए हैं। धरने पर आज एक व्यक्ति की लू लगने से तबीयत खराब हुई है।

इस मौके पर राज सिंह पूर्व पार्षद नौताना, महावीर पहलवान बाघोत, रणधीर पहलवान बाघोत, रवि प्रधान सेहलंग, डॉक्टर धर्मेंद्र धनखड़ सेहलंग, रवि प्रधान सेहलंग, सरपंच स्याना वीरपाल, विकास सरपंच नौताना, हरिओम आर्य सरपंच पोता, विनीत सरपंच सेहलंग, राजेंद्र सरपंच बाघोत, पंकज हिंदू सरपंच खेड़ी, रामनिवास बंसल सरपंच तलवाना, बलवान सरपंच छितरोली, दलबीर सिंह सरपंच चिड़िया सहित जिला पार्षद आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : शाहबाद के समीप सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर हुई मौत

यह भी पढ़ें : खुराना रोड पर खुले दर्जनों शराब के अवैध खुर्दों से महिलाएं तथा स्कूली छात्राएं  हो रही परेशान

Connect With Us: Twitter Facebook