कंप्यूटर ऑपरेटर से मारपीट, ठेकेदार बना रहा था वीडियो, मना करने पर साथियों संग किया हमला

0
306
The computer operator was assaulted, the contractor was making a video, on refusing to beat up his colleagues
रोहतक:
रोहतक स्थित कलानौर तहसील कार्यालय में वीआईपी ड्यूटी करके लौट रहे कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ ठेकेदार ने मारपीट की। जब कलानौर तहसील का कंप्यूटर ऑपरेटर अपनी गाडी को तहसील कार्यालय से निकाल रहा था तो ठेकेदार उसकी वीडियो बनाने लगा। जब उसने वीडियो बनाने से रोका तो ठेकेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की गांव सैमाण निवासी नसीब ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कलानौर तहसील में कंप्यूटर आपरेटर के रूप में काम करता है। रविवार को केंद्रीय मंदिर का दौरा होने के कारण तहसीलदार ने उन्हें ड्यूटी पर बुलाया था।

ठेकेदार सहित 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पूरा दिन ड्यूटी पर रहने और चालक के अवकाश पर होने के कारण वे मंत्री के दौरे के बाद गांव गुढ़ान से तहसीलदार को गाड़ी में लेकर कलानौर पहुंचे उन्होंने तहसीलदार को कलानौर चुंगी पर छोड़ दिया और गाड़ी को खड़ी करने तहसील में चले गए। वहां पर गाड़ी खड़ी करने के बाद जब अपनी गाड़ी में सवार होकर जाने लगा तो इसी दौरान तहसील कार्यालय में एक ठेकेदार मौजूद था, जिसका ऑफिस तहसील कार्यालय के बाहर ही है। वह रात करीब 8 बजे अपनी गाड़ी को लेकर घर जाने लगा। आरोप लगाया कि उक्त ठेकेदार ने उसकी वीडियो बनाई जब उस ठेकेदार को वीडियो बनाने से रोका तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर झगड़ा करना आरंभ कर दिया। इसके बाद आरोपी ठेकेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की, जिसमें नसीब को चोटें आईं। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने ठेकेदार सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।