The company showed the way out to McDonald’s CEO: मैकडोनाल्ड के सीईओ को कंपनी ने दिखाया बाहर का रास्ता

0
262

मैकडोनाल्ड ने अपने सीईओ स्टीव ईस्टरब्रुक को कंपनी से बाहर कर दिया है। अब ईस्टरब्रुक की जगह अब क्रिस केम्पकिन्स्की लेंगे। केम्पकिन्स्की साल 2015 से मैकडोनाल्ड के साथ जुड़े हैं। हाल ही में उन्होंने मैकडोनाल्ड यूएसए के अध्यक्ष के रूप में काम किया था। रविवार को कंपनी ने ईस्टरब्रुक को बाहर का रास्ता दिखाने की बात कही। बताया कि उन्होंने कंपनी के नियमों का उल्लंघन किया था इसलिए उन्हें सीईओ और कंपनी के अध्यक्ष पद से निकाल दिया गया है। ईस्टरब्रुक का कंपनी के एक कर्मचारी के साथ संबंध था, जिसके चलते कंपनी ने उन्हें निकालने का फैसला लिया। इस संबंध में कंपनी ने कहा कि उन्होंने सही फैसला नहीं लिया है। बता दें कि स्टीव ईस्टरब्रुक साल 2015 में कंपनी के सीईओ बने थे। कंपनी के नियमों के मुताबिक, प्रबंधकों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष अधीनस्थों के साथ संबंध रखने की अनुमति नहीं है। ईस्टरब्रुक का कार्यकाल 1 मार्च 2015 से शुरू हुआ था।