नई दिल्ली। इस समय देश में पेट्रोल और डीजल लकी बढ़ती कीमत से जनता परेशान है। आम आदमी की जेब पर पेट्रोल और डीजल की कीमतेंडाका डाल र ही हैं। लोग बढ़ती कीमतों से परेशान हैंवहीं दूसरी ओर सब्जी ने भी लोगोंको रुलाना शुरु कर दिया है। प्याज की बढ़ती कीमतेंघर का बजट बिगाड़ने लगी हैं। थोक बाजार मेंभी कीमतेंबढ़ी हुई हैं। दिल्ली मेंथोक बाजार में प्याज 50 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है। जबकि यह आदमी तक कीमत 65 से 75 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। बीते एक से डेढ़ महीने में प्याज की कीमत दो गुनी हो चुक की है। बता दें कि एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव में है। यहां भी प्याज के दामों में दो दिनों में लगभग 970 रुपये प्रति कुंतल तक वृद्धि हुई है। प्याज के दाम यहां 4200 रुपये से 4500 रुपये प्रति कुंतल तक हो गया है। प्याज पूरे देश में नासिक के लासलगांव सेही भेजा जाता है। गोरखपुर में नासिक से आने वाला प्याज 45 से 48 रुपये, मध्यप्रदेश के शाहजहांपुर से आने वाला प्याज 44-45 रुपये, गुजरात के भावनगर से आने वाला प्याज 40 रुपये और बंगाल से आने वाला प्याज 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से थोक में बिक रहा है। बता दें कि इन दिनों पेट्रोल डीजल के दामों की वृद्धि से माल भाड़ा बढ़ा है और इसका असर भी प्याज के दामों पर पड़ता दिख रहा है। साथ ही महाराष्ट्र में बेमौसम बरसात भी हुई है जिसके बाद प्याज की फसल को नुकसान हुआ है जिससे बाजार में प्याज के दामों में वृद्धि देखने को मिल रही है।