Punjab News:आयोग ने जगराओं में हुए •ायानक स्कूल बस हादसे पर गं•ाीर नोटिस लिया

0
153
आयोग ने जगराओं में हुए •ायानक स्कूल बस हादसे पर गं•ाीर नोटिस लिया
आयोग ने जगराओं में हुए •ायानक स्कूल बस हादसे पर गं•ाीर नोटिस लिया

चंडीगढ़(आज समाज)। पंजाब राज्य बाल अधिकार सुरक्षा आयोग ने जगराओं में स्कूल बस के एक्सीडेंट के कारण पहली कक्षा के एक छात्र की मौत और दो छात्रों के घायल होने की मीडिया रिपोर्ट पर गं•ाीर नोटिस लिया है। इस घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस कप्तान, जगराओं को पत्र •ोजकर स्कूल बस के एक्सीडेंट के कारणों की रिपोर्ट 8 अगस्त तक मांगी गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पंजाब राज्य बाल अधिकार सुरक्षा आयोग के चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने बताया कि मीडिया की खबरों के अनुसार, जगराओं में स्कूल बस के एक्सीडेंट के कारण पहली कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई है और दो छात्र घायल हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि स्कूल बसें सुरक्षित स्कूल वाहन योजना के तहत स•ाी मानकों को पूरा करती होनी चाहिए और इन मानकों को पूरा करने वाली बसों का ही उपयोग करना स्कूल के प्रिंसिपल की जिम्मेदारी है। अध्यक्ष ने आगे बताया कि जगराओं में स्कूल बस के एक्सीडेंट के कारणों की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस कप्तान को पत्र जारी किया गया है और स्कूल बस के एक्सीडेंट के कारणों की रिपोर्ट 8 अगस्त 2024 तक मांगी गई है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.